ओझवलिया में नाव डूबी, सत्रह की जान सांसत में

बलिया लाइव ब्यूरो

दुबहड़ (बलिया)। मंगलवार को ओझवलिया में नाव दुर्घटना में 17 लोग बाल-बाल बचे. दोपही ढाले से छोटी डेंगी नाव 17 लोगों को ओझवलिया गांव लेकर जा रही थी. ईट भट्ठा के पास नाव अचानक ओवरलोड होने के चलते डूब गई. संयोग अच्छा था कि जहां हादसा हुआ, वहां पानी का लेवल कम था. नतीजतन लोगों की जान बच गयी. उधर, सोबंथा में 700 मीटर दूरी में NH-31 पर एक फीट से अधिक ऊंचाई पर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें – सेना एलर्ट, कोरंटाडीह से मांझी तक भारी वाहनों पर पाबंदी

विशालकाय पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिरा

दूसरी दुर्घटना बसरिकापुर-ओझवलिया सम्पर्क मार्ग पर हुई. वहां पुराना विशालकाय पीपल का वृक्ष तेज बाढ़ की तेज रफ्तार धार से जड़ से उखड़ कर बिजली के दो खंभे को तोड़ते हुए गिर गया. संयोग अच्छा था कि उस समय कोई नीचे से गुजर नहीं रहा था. अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी. इस समय पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें – बलिया में बाढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’