बलिया। जिला महिला चिकित्सालय की छत से गिर कर महिला काउंसलर की मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से महिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को इस घटना से सदमा पहुंचा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट कॉलोनी निवासी अर्चना चौबे पत्नी अनिल चौबे जिला महिला चिकित्सालय में काउंसलर के पद पर कार्यरत थी. रोज की भांति मंगलवार की सुबह जब चिकित्सालय पहुंची तो चिकित्सालय में नवनिर्मित भवन के तीसरी मंजिल पर चढ़कर मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. तभी उनका पैर फिसल गया और वह तीन मंजिला भवन के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना को देख महिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, और देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका अर्चना चौबे के दो बच्चें एक लड़का और एक लड़की है. लड़का बड़ा है और लड़की अभी 3 साल की तथा पति अनिल चौबे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है.