असलहा जमा करने पर देना होगा शुल्क    

इलाहाबाद। अब थाने में असलहा जमा करते समय 100 रुपये का चालान भी देना होगा. हथियारों की दुकानों पर असलहा जमा करने पर तो पैसा जमा करना पड़ता था, लेकिन थानों में कोई शुल्क नहीं लगता था.

इलाहाबाद में 35 हजार लाइसेंसी हथियार हैं, 15 हजार जमा हो चुके हैं. जिन लोगों ने हथियार जमा कर दिया है उनसे शुल्क लेने की जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है. चुनाव या किसी खास अवसर पर सरकार असलहों को जमा करवा लेती है, जिससे किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’