

बलिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डों के फीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है. इस कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस अचानक पहुंच गये. डीएसओ के अलावा फीडिंग कर रहे आपरेटरों से फीडिंग सम्बन्धी जरूरी पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें – बाछापार गांव के 300 पात्र राशन कार्ड से वंचित
बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गांवों में खुली बैठक के बाद प्राप्त आवेदनों की आनलाईन फीडिंग जिले पर हो रही है. शनिवार को जिलाधिकारी अचानक फीडिंग कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गये. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव से जरूरी जानकारी ली. निर्देश दिया कि फीडिंग कार्य में तेजी बनी रहे.
इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड बनाने में षडयन्त्र की बू पा भड़के ग्राम प्रधान

इसी दौरान पता चला कि मुरली छपरा व नवानगर के बीडीओ के यहां से अभी कुछ फार्म नहीं आए है. जिलाधिकारी ने मौके से दोनों बीडीओ को फोन किया और जल्द अवशेष फॉर्म डीएसओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएसओ ने बताया कि अब तक 450 दुकानों की फीडिंग हो गयी है, जबकि 331 दुकानों के फार्म फीडिंग के बाद फिर सत्यापन के लिए बीडीओ के पास मिलान के लिए भेजा गया है. इस दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह साथ रहे.
इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में राशन कार्ड बनाने में अनियमितताएं