इलाहाबाद। अखिल भारतीय दण्डी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम के शिविर में चोरी हो गई. 12 हजार नकदी सहित आधा किलो का पार्थिव शिवलिंग सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए. माघ मेला एसपी सहित पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची.
तीसरी बार लगातार चोरी होने से दंडी स्वामी नगर में साधु संतों के बीच खलबली मच गई है. कोई भी ऐसा कैंप नहीं बचा, जिसमें चोरी नहीं हुई हो. इसके विरोध में दंडी स्वामी प्रबंधन समिति द्वारा दो घंटे का उपवास रखा गया. उसके पश्चात प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि चोरियां नहीं रुकी तो मेला छोड़ने को वे बाध्य हो जाएंगे. प्रशासन अधिकारी के आश्वासन के बाद उपवास कार्यक्रम तोड़ा गया. यह आश्वासन भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया कि वे बहुत ही जल्द इसका खुलासा करेंगे और साथ ही सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल देव, महेश आश्रम, ब्रह्माश्रम टीकरमाफी, हर चेतन जी महाराज सहित कई साधु संत उपस्थित थे.