मोटे अनाज वाले फसलों को भी उगाएं किसान: डीएम

बलिया। किसान पाठशाला के द्वितीय चरण के अंतिम दिन गुरुवार को हनुमानगंज ब्लॉक के ग्रामसभा गुरवा में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने किसानों के साथ खेती-किसानी पर चर्चा की. खासकर फसल सुरक्षा एवं जल प्रबंधन विषय पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी और किसानों ने अपने-अपने जरूरी सुझाव दिए.

जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि फिलहाल की स्थिति के अनुसार मोटे अनाज वाले फसलों पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है. उसमें लागत कम आएगी और आय अधिक होगी. उन्होंने कहा कि खेती के साथ कृषि विविधीकरण के तहत पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, गन्ना आदि को भी अपनाएं. गोष्ठी में बिजली और नहर में पानी नहीं आने की समस्या किसानों में कहीं. इस पर उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारियों के माध्यम से इन समस्याओं को दूर कराएं. किसान पाठशाला कृषि से जुड़े विभागीय योजनाओं की जानकारी और उसके लाभ लेने के तरीके के बारे में बताया गया. किसानों ने भी खेती से संबंधित सवाल किए जिसका जवाब वहां मौजूद कृषि अधिकारियों और किसी वैज्ञानिकों ने दिया.
पहले चरण में 10 से 13 जून तक 163 न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन हुआ था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’