खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप रिंग बांध से सटे दियारे में रविवार को खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. किसान का शव उसके खेत में कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमुआ गोपालपुर निवासी श्रीराम चैधरी (55) खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. जानवरों से फसल की रखवाली करने के लिए शनिवार की रात खाना खाकर खेत पर गये. इसी बीच रात में अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी. सुबह जब लोगों की नजर शव पर पड़ी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि श्रीराम चौधरी की हत्या गले में रस्सी बांधकर की गयी है. उनके नाक और मुंह से खून निकला था.परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’