



रसड़ा(बलिया)। स्थानीय कृषि मण्डी समिति के प्रांगण में रविवार को फसल दुर्घटना बीमा में किसानों को चेक वितरित किया गया. किसानों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी भी दी गयी. बतौर मुख्य अतिथि महन्थ कौशलेन्द्र गिरी ने प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुये फसलों का चेक देते हुये किसानों से कहा की सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिये कृत संकल्पित है. किसान सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठाये. सरकार की बहुत सारी सरकारी योजनाओं से किसान अनभिज्ञ है. इसलिये सरकार के अलावा हमारा भी कर्तव्य बनता है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसनो की योजनाओं को मिलजुल कर प्रचार प्रसार करे. कृषि समिति के तरफ से तीन दर्जन से अधिक किसानों को चेक द्वारा आर्थिक अनुदान दिया गया. इस मौके पर हर्ष नरायन सिंह , संदीप सोनी , रामजी सिंह , दिनेश सिंह गोधन , शिवजी सिंह , गोविन्द गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे. मण्डी सचिव शशि प्रकाश ने सबका अभार ब्यक्त किया. |