रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में सोमवार की सांय ट्यूबवेल चालू करते समय विद्युत करेण्ट की जद में आने से अधेड़ गम्भीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया.
चन्द्रमा यादव 45 वर्ष पुत्र राम निसानी यादव खेत मे सिंचाई के लिये ट्यूबवेल चलाने गया. उसी समय विद्युत करेण्ट की जद में आने से झुलस गया. उसकी मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.