सहतवार(बलिया)। थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव में बुधवार की दोपहर में करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. जगनारायण चौहान (52) अपनी गेहूं के खेत की सिंचाई करने गए हुए थे. खेत के समीप ट्यूबवेल के तार के स्पर्शाघात से गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे. यह देख कुछ दूर खेत में मौजूद किसान दौड़ कर मौके पर पहुंच गए. उन्हें करेंट से अलग कर सीएचसी पर ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.