खेत से लौट रहे किसान पर जंगली सूअर का हमला, किसान की मौत

सांकेतिक चित्र

बैरिया, बलिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र के दोकटी दियारा से वापस आ रहे एक किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. जिसे खेत में काम करने वाले लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया.

घटना के सम्बन्ध मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरा निवासी शत्रुघ्न चौधरी उर्फ लदर चौधरी 48 साल पुत्र भरत चौधरी दोकटी दियारे में परवल की खेती किये हुए है. जिसकी रखवाली के लिए वह दियारे में गए थे.

 

रविवार के दिन में दो बजे वापस अपने घर लौट रहे थे कि दियारे में ही रास्ते मे जंगली सूअर उन पर हमला बोल दिया. हमला इतना भयानक किया कि दोनों पैरों को बुरी तरह चीरने के बाद पेट व सिर को भी चिर दिया. अपने खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी तो सुअर की आक्रामकता को देखकर किसी की हिम्मत नही पड़ रही थी कि बचाने जाए. तब तक कोई ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते आ गया जो ट्रैक्टर से ही उसे दौड़ाया तब वह भागा. लोगों ने आनन फानन में सी एच सी सोनबरसा ले गया जहां चिकित्सकों ने मरा हुआ घोषित कर दिया.

 

कड़ाके की ठंड में श्रीपतिपुर गांव में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

बैरिया, बलिया. ग्राम पंचायत श्रीपतिपुर में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमंद लोगों में कंबल बांटा गया. इस मौके पर वरिष्ठ सहयोगी जनार्दन यादव प्रशांत पांडे ,मनोहर यादव, रामकुमार सिंह, तपन शर्मा, सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे. अंत में ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने कहा की हमारे पंचायत में एक भी जरूरतमंद लोग बिना कंबल के नहीं रहेंगे यह मेरा निश्चय है. ग्राम पंचायत की ईश्वर स्वरूप जनता की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर रहती हूं.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’