
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के पड़सरा-जूड़न गांव में मंगलवार को पोखरे में डूबने से किसान शौकत अली (50) की मौत हो गई. बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर में वे अपने खेत की तरफ टहल रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे सीधे पोखरे में जा गिरे.
देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को हुई अनहोनी की आशंका
काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्हें खोजने के लिए निकले. तलाशी के दौरान पोखरे में उनकी लाश मिली. हादसे की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची नगरा पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.