दुबहड़ (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक श्याम नारायण पाठक व राजेंद्र मिश्र का विदाई समारोह प्राथमिक विद्यालय नगवा पर आयोजित किया गया.
इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र के समस्त अध्यापकों ने दोनों अवकाश प्राप्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नगवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने कहा कि व्यक्ति सरकारी सेवा से जब अवकाश प्राप्त करता है, तो उसे खालीपन महसूस होता है. ऐसे व्यक्तियों को अपने जीवन के बाकी समय में भी राष्ट्र और समाज की सेवा में ही लगाना चाहिए.
शिक्षक नेता डॉ. राजेश पांडेय ने कहा कि श्याम नारायण पाठक एवं राजेंद्र मिश्र का सहयोग शिक्षा क्षेत्र दुबहर के बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा अध्यापकों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए जाना जाएगा. इस अवसर पर एमडीएम प्रभारी अजीत पाठक, सत्येन्द्र राय, अब्दुल अव्वल, गणेश जी सिंह, अरुण कुमार, त्रिभुवन यादव, कमलाकर तिवारी आदि शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे.