प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कक्षा पांच की छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके प्रतिभाशाली बच्चों को विद्यालय परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. बच्चों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

बतौर मुख्य अतिथि डायट के प्राचार्य कुबेर सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने दर्जनों बच्चों को किताब कॉपी के साथ कलम बाक्स देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक शिव सागर दास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्य शुरू किया है. यह सराहनीय कदम है. पुरस्कार से  बच्चो में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. इसे बच्चो में एक दूसरे से आगे निकले का जज्बा पैदा होता है और भी विद्यालयों को आगे आकर बच्चों को प्रोत्साहित कार्य करना चाहिये. इस मौके पर राजेश सिंह, जितेन्द्र चक्रवर्ती, धर्मेन्द यादव, जितेन्द्र यादव, कन्चन, रीमा, नीलमणि, मीना, सुनैना, ऊषा, गौतम ठाकुर आदि उपस्थित रहे. संचालन राजू शर्मा ने किया. अंत में अभार प्रधानाध्यापक शिव सागर दास के व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’