बलिया। कांग्रेस ही राष्ट्र निर्माण की दिशा तय कर पाएगी. पारिवारिक सियासत की अनहोनी कसरत से प्रदेश राजनीतिक अराजकता की ओर न बढ़े, इसके लिए जनमानस को आगे आना होगा. उक्त बातें कांग्रेस के नेता रमाशंकर तिवारी ने गुरुवार को मिश्रनेवरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर गोपाल मिश्र के आवासीय हाल में राहुल गांधी की संदेश यात्रा के क्रम में आयोजित कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूत हो, विषयक विमर्श के दौरान बतौर मुख्य वक्ता कही.
कहा कि प्रदेश मुख्यतः पूर्वांचल का किसान बाढ़ से विचलित होकर शासन की ओर निहार रहा है, बावजूद इसके खेती किसानी के प्रति प्रशासनिक नजरिया कटघरे में है. उन्होनें कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता पण्डित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह के नेतृत्व मे कांग्रेस ने राष्ट्र को मजबूती दी. संगोष्ठी को डॉ. जनार्दन राय, कांग्रेस नेता मुन्ना उपाध्याय, शिवप्रताप ओझा, अजय पाल सिंह, धीरज पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, गौरव गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया.