विछिप्त के उत्पात से परिजन व ग्रामीण परेशान, पुलिस ने भेजा इलाज के लिए

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बृहस्पतिवार को अर्ध विक्षिप्त पूर्व प्रधान पूर्व सैनिक अधेड़ ने जमकर बवाल काटा. अफरा तफरी के माहौल में परिजन व ग्रामीण परेशान, हकलान रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद अधेड़ को हिरासत में लेकर गोरखपुर इलाज के लिये भेजा दिया. पूर्व प्रधान व पूर्व सैनिक अर्जुन राम 50 वर्ष का बिगत तीन चार दिनों से दिमाग का संतुलन ठीक नहीं था. अर्जुन परिजनों समेत ग्रामीणों से हमेशा गाली गलौज व मारपीट करता रहता था. बृहस्पतिवार को अपने भाई सहदेव राम 40 वर्ष को बुरी तरह पिटाई कर पैर तोड़ दिया. दो बकरों को टांगी से काटकर आग के हवाले कर दिया. टांगी लेकर उत्पात मचाते हुये छत पर चढ़ गया. उसका उपद्रव देख परिजन और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी परिश्रम के बाद अर्जुन राम को पकड़ कर इलाज के लिये भेजा. उसे पकड़ कर इलाज के लिए भेजे जाने केे बाद परिजन व ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’