बलिया। जिला कलेक्ट्रेट पर फूलन सेना जिला इकाई के तत्वावधान में आमरण अनशन बुधवार को भी जारी रहा. अनशनकारी एवं प्रदर्शनकारियों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. अनशनकारियों का हाल चाल लेने अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. ऐसे में जिला प्रशासन की उदासीनता, लापरवाही भरी कार्यशैली से अनशनकारियों में रोष व्याप्त है.
प्रदर्शनकारियों ने जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष साहनी विरेन्द्र निषाद ने कहा कि इस भाजपा सरकार में गरीबों के साथ काफी अन्याय बढ़ गया है. कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार हो चुकी है. भाजपा जिस भ्रष्टाचार को मेन मुद्दा बनाकर सरकार में आई है, वही भ्रष्टाचार रूपी दानव भाजपा को खा जायेंगे. आमरण अनशन पर भरत निषाद, रविन्द्र निषाद, बलिराम साहनी, नथुनी व्यास, अमरेश साहनी, बबलू, अवधबिहारी, धनजी, लक्ष्मण, सुग्रीव साहनी, फूलमतिया देवी, गुलबिया देवी, हीरा मोती देवी, राजू, मनोज, लालबाबू निषाद आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता हीरालाल साहनी व संचालन मुहम्मद आफताब ने किया.