नकली उर्वरक,खाद,बीज व कीटनाशक से पटा बाजार, विभाग मौन

सहतवार (बलिया)। नकली खाद बीज व कीटनाशकों की क्षेत्र के बाजारों में धडल्ले से हो रही बिक्री से किसान परेशान है. नकली बीज बोकर किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. वही कीटनाशक और उर्वरक नकली होने के कारण उसके उपयोग से फसलों को लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. जबकि नकली बीज खाद व कीटनाशक बेचने वाले लोग बहुत कम समय में ही मालामाल हो जा रहे हैं. सहतवार के चांदपुर, महाराजपुर, बिसौली, सहतवार, हरपुर आधी सहित क्षेत्र के अधिकांश बाजारों के अधिकतर खाद बीज व कीटनाशकों के दुकानों पर इसकी बिक्री हो रही है. सीधे-साधे किसान नकली व असली खाद बीज व कीटनाशकों में अंतर नहीं समझ पा रहे हैं. जानकार लोगों का कहना है कि यह सारा खेल कृषि विभाग के कतिपय संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में हो रहा है. जिन्हें हर महीने नकली बीज खाद व कीटनाशक के व्यवसाई एक निश्चित धनराशि उनके यहां पहुंचा दे रहे हैं. किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कारवाई की मांग की है.