सिकन्दरपुर में भी पकड़ा गया फर्जी आईडी बनाने वाला

सिकंदरपुर(बलिया)। सिकन्दरपुर कस्बे में भी गुरुवार को फर्जी आईडी बनाने वाला एक दुकानदार सन्तोष वर्मा निवासी पंदह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके जनसेवा केंद्र का लाइसेंस पंदह गांव में चलाने का था. लेकिन यह इसे कस्बे में ओम फोटो स्टेट की दुकान में चलाता था. जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में अभियान चलाया गया. सिकन्दरपुर एसडीएम राजेश यादव, सीओ टीएन दुबे व एसओ अनिलचन्द तिवारी भी कस्बे में साइबर की दुकानों पर जांच पड़ताल कर रहे थे कि स्टेशन रोड़ स्थित ओम फोटो स्टेट की दुकान पर बड़ी संख्या में आधार कार्ड आदि जैसी कई सारी आईडी दिख गई. सन्देह पर उसका कम्प्यूटर चेक किया गया तो उसमे भी कई आईडी स्कैन करके रखी गई मिली. इसका जनसेवा केंद्र का लाइसेंस पंदह में चलाने का था. दुकानदार ने पूछताछ के दौरान चुप्पी साध ली. इस पर मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार करके थाने लेकर चली गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’