शीश चंदन छलकाई, शिव से आज होरी मचाई…..

पारंपरिक फाग गीतों पर झूमे श्रोता

बाबा मुनेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में हुआ आयोजन

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के नगवा गांव स्थित बाबा मुनेश्वरनाथ शिवमंदिर पर कराए गए मानस पाठ का समापन हवन-पूजन के साथ शुक्रवार की देर शाम हुआ. बीरबहादुर यादव एवं भोला पाठक ने भगवान शिव की आरती कर क्षेत्र एवं गांव के कल्याण की कामना की.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरेराम पाठक ब्यास ने प्राचीन पारंपरिक होली गीत ” नव अबीर नवरंग बनो है,  नव सुचि साज सजाई,  बेलपत्र पर अष्टगंध लियो राम के नाम लिखाई,  शीश चंदन छलकाई,  शिव से आज होरी मचाई….. और जहवा  बिराजे पशुपति नाथ बाबा धन्य नगर नेपाल….. आदि पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को खूब झूमाया. इस दौरान आयोजक रमाशंकर पाठक और उमाशंकर पाठक ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला अफजाई किया.

इस मौके पर द्वारिका पाठक, हरिशंकर पाठक, जवाहरलाल पाठक, अवनीश उपाध्याय, अरुण सिंह, गोविंद पाठक, डॉ० बृकेश पाठक, रामविलास पाठक, कमलेश चौबे, चंद्रभूषण पाठक, सर्वेश पाठक, मोहन चौबे, अनिल पाठक, राधा कृष्ण पाठक, संतोष यादव, गायक लालजी, जितेंद्र, लालू पाठक, शिवनाथ यादव, आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’