बाइकों में आमने-सामने की टक्कर दो सवार युवकों का चल रहा इलाज

Face-to-face collision in bikes, two riders are undergoing treatment

बाइकों में आमने-सामने की टक्कर दो सवार युवकों का चल रहा इलाज

सिकंदरपुर, बलिया. सिवांन कला आदर्श इंटर कालेज के पास एकइल मोड़ पर सिकंदरपुर से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने विपरित दिशा से तेज़ गति से आ रही बाइक ने मार दी.

सॉफ्टनेट कंप्यूटर एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक अजय साहनी और परमज्ञान एकलव्य सेवा संस्थान एवम मिशन के प्रमुख संयोजक ज्ञानेश्वर कश्यप का एक्सीडेंट हो गया. उन्हें सिकंदरपुर से सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में अजय साहनी और ज्ञानेश्वर कश्यप का इलाज चल रहा है.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’