

जिला प्रशासन व नगर पंचायत अलाव के प्रति जागरूक नहीं
सिकंदरपुर(बलिया)। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के प्रभाव से मैदानी इलाके भी अछूते नहीं हैं. दिन-ब-दिन ठंड का असर बढ़ रहा है. जिसके चलते आम आदमी से लगायत नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में वृद्धि के कारण दिन में गलन का असर कम होने से ठंड से थोड़ी राहत जरुर मिल रही है, लेकिन सुबह व शाम को शीतलहर का सितम बदस्तूर जारी है.

पिछले एक सप्ताह से तापमान में हो रहे परिवर्तन से कभी मौसम गर्म हो जा रहा है तो कभी काफी कम. यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा. शाम-सबेरे चलने वाली ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर रखा है. दिन ढलने के साथ सर्दी अपना पांव पसारना शुरु कर दे रही है. इस वजह से बाजार में न सिर्फ सन्नाटा पसर जा रहा है, बल्कि लोगबाग घरों में दुबक जा रहे हैं. सूर्यास्त होने के बाद सड़कें सुनसान व गलियां विरान नजर आ रहीं है. घर से बाहर रहने वाले अलाव के सहारे समय काटने का मजबूर दिख रहे हैं. वहीं दुकानदार दुकानों के सामने अलाव जलाकर अपने को शीतलहर से बचाने का प्रयास करते दिख रहे हैं. इस ठंड में सरकारी न नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था में ढील ढाल बरती जा रही है.