बसपा के नए पदाधिकारियों के चयन पर खुशी का इजहार

बांसडीह (बलिया)। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय राव को उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी बनाये जाने व जनपद बलिया के जिला प्रभारी पटेल राम व बाँसडीह बिधानसभा के अध्यक्ष पद पर संतोष पासवान को बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. इसी के तहत कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को कोटि कोटि बधाई दी. शुक्रवार को बांसडीह स्थित अम्बेडकर तिराहा पर बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर उक्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर उमेश कुमार भारती, विधान सभा सचिव राधेश्याम बिंद, अवधेश राजभर, योगेंद्र धूसिया, पिंटू पासवान, संजय कुमार सुमन गुडू पासवान आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’