
बलिया। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी को पुनः 360, फेफना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर सुबह से ही समर्थकों का उनके आवास पर जमावड़ा लगा रहा. अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक प्रातः से ही बालेश्वर मन्दिर, हनुमान मन्दिर व महर्षि भृगु मन्दिर पर सपरिवार मत्था टेके. उसके पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया.
उसके पश्चात फेफना क्षेत्र के कपिलेश्वरी भवानी मन्दिर, कपुरी, कारो-कामेश्वर धाम मन्दिर, मंगला भवानी मन्दिर, उजियार, चैरा स्थित नाथ बाबा का स्थान, नरहीं बाबू राय बाबा का स्थान, कोटवा नारायणपुर शिव मन्दिर आदि सभी धार्मिक स्थलों पर कार्यकर्ताओं के साथ मत्था टेका. इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय, नन्द लाल सिंह, भोला ओझा, टुनटुन उपाध्याय, अभय वर्मा, शिवलोचन यादव आदि उपस्थित रहे.