बलिया। रेवती नगर पंचायत के तुरहा टोली में बृहस्पतिवार की सुबह मोती चौरसिया के घर पर सिलेंडर में लगी आग के बाद हुए विस्फोट में रसोई की छत उड़ गई. वहीं इससे लगी आग में हजारों का सामान जल कर राख हो गया. गनीमत यही रही कि इस घटना में परिवार के सदस्य बालबाल बच गए. मोती चौरसिया की पुत्रबधु रिंकी चौरसिया गैस चूल्हे पर चाय बना रही थीं. इसी बीच सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई. इससे परिवार में अफरा तफरी मच गई. परिवार के सदस्य महिलाएं समेत बच्चों को किसी तरह घर से बाहर सुरक्षित निकाल लिए.
इसके बाद आग बुझाने के प्रयास में लग गए. देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. इससे पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. आसपास के लोग भी अपना सामान समेटने लगे. लगभग 20 मिनट बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इसके चलते किचन का सीमेंटेड छत तेज धमाके के साथ उड़ गया. इस आग की घटना में शादी विवाह का सामान, सिलाई मशीन, चार सूटकेस व घरेलू सामान जल गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया.
Explosion in LPG cylinder in Reoti, Ballia, blown cemented roof with sharp bang