पटाखे के गोदाम में खड़ी सीएनजी कार में विस्फोट, एक की मौत, 5 घायल

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कल रात एक सीएनजी कार में विस्फोट हो गया. जहां इस कार में विस्फोट हुआ, वहीं पास में एक पटाखों का गोदाम भी था. धमाके के चलते गोदाम में भी आग लग गई. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की है. कल रात एक पटाखों के गोदाम के निकट एक कार आकर खड़ी हुई. इस कार में सीएनजी फिट थी. थोड़ी देर में कार में अचानक विस्फोकट हो गया. कार की आग पटाखों के गोदाम तक भी पहुंच गई जिसके चलते स्थिति और भी मुश्किल हो गई.
काफी मशक्कित के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग बुझा दी गई है. इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’