पन्दह (बलिया)। अमर ज्योति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक जेठवार गांव में हुई, जिसमें आम जनमानस को वोट की कीमत और अधिकाधिक मतदान के लिए करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के प्रबंधक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाति धर्म के नाम पर वोट न दें. प्रत्याशी को देखकर वोट दें. क्योंकि कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी होगा तो समाज क्षेत्र प्रदेश व देश का विकास होगा. इस दौरान गांव में घूमकर लोगों को जागरुक भी किया गया. साथ ही धार्मिक पुस्तक ‘जीने की राह’ का वितरण किया गया. इस मौके पर विद्यानंद पांडेय, राजकुमार, मदन आदि मौजूद थे. संचालन वायुनंदन शुक्ला ने किया.