उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर युवाओं का बेमियाद अनशन चौथे दिन समाप्त   

बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसील परिसर में क्षेत्र के गैर राजनीतिक युवाओं द्वारा सुकरौली ग्राम पंचायत में पानी के ओवरहेड टैंक से जल आपूर्ति व्यवस्था सुधार की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से चल रहा अनशन गुरुवार को उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक के समझाने व आश्वासन देने के बाद समाप्त हो गया. उपजिलाधिकारी श्री पाठक व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. यह बता दें कि दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सुकरौली करण छपरा मैं जलापूर्ति की समस्या को लेकर 4 सूत्रीय मांगे की गई थी. इसके लिए तहसील दिवस पर दो-दो बार प्रार्थना पत्र भी दिए गए. किसी तरह की सुनवाई नहीं  होने पर बीते सोमवार को तहसील परिसर में स्थित मंदिर पर
दर्जनों युवक क्रमिक अनशन पर बैठ गए. 2 दिनों तक जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो अपने क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदल दिए. बुधवार की देर शाम उप जिलाधिकारी ने अनशनकारियों से वार्ता की. उन्हें काफी समझाया बुझाया. लेकिन बात नहीं बन सकी. बृहस्पतिवार  को सुबह एक बार पुन: उप जिलाधिकारी श्री पाठक खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा रंजीत गुप्त को लेकर अनशनकारियों से वार्ता के लिए पहुंचे. वहां क्षेत्र के चंद संभ्रांत लोग भी उपस्थित हो गए. उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से 1 सप्ताह के अंदर जल आपूर्ति व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने का लिखित आश्वासन दिलवाया. साथ ही यह भरोसा दिया इसके लिए हम खुद भी बार-बार खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान से जानकारी लेते रहेंगे. प्रयास रहेगा कि एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति सुव्यवस्थित हो जाए. उप जिलाधिकारी के इस आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने अपना अनशन स्थगित कर दिया. इस अवसर पर अजित सिह, नितेश सिंह, रंजन सिंह, अरविंद सिह, भोला सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विकेश सिह, निकु सिह, पंकज उपाध्याय, रामजी सिंह, मुकेश सिह, बजरंगी सिंह, मणिभूषण सिंह, बबलु मिश्र आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE