


बैरिया (बलिया)। वसन्त पंचमी के अवसर पर कलहंस विद्यालय रानीगंज बाजार (बलिया) का 33वां वार्षिकोत्सव सकुशल सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच पर कलहंस कंप्यूटर क्लासेज के द्वारा “उम्मीदों की ख़ामोशी” एकांकी का मंचन किया गया. साथ ही साथ कलहंस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की ओर से अपनी वेबसाइट लांच की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश सिंह ‘कलहंस’ तथा संचालन जागृति सिंह ने की.