

बलिया। आईटीआई परिसर में 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षार्थिर्यों द्वारा विभिन्न व्यवसायों में तैयार किये गये जाब्स/सामानों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य नसीमुद्दीन ने बताया है कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया है कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्रशिक्षित ऐसे उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी कि जिन्होंने अपने कैरियर में विशिष्ट उपलब्धियों स्वरोजगार स्थापित किया हो को सम्मानित किया जायेगा.
