वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

सरोज रायल एकाडमी का वार्षिक खेल कूद

रसड़ा(बलिया)। नगर के सरोज रायल एकेडमी स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. सीनियर प्रतियोगिता में आयुष सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों का बैलून रेस, चेयर रेस, टोपी रेस, पीटी, मार्च पास्ट व एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई. खेलकूद का प्रारम्भ प्रबन्धक चन्द्रमा सिंह एवं प्रधानाचार्य टी विश्ववास ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया.

जूनियर वर्ग में टोपी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका सिंह द्वितीय शालिनी सिंह तृतीय प्रियांशु यादव ने प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में प्रथम अभिषेक यादव द्वितीय स्थान आदित्य भारती तृतीय अमन गुप्ता ने प्राप्त किया. 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम फरहान अहमद द्वितीय स्थान सुनील चौहान तृतीय सुगंध ने प्राप्त किया. सीनियर वर्ग की लंबी कूद में प्रथम स्थान आयुष सिंह द्वितीय स्थान अरविंद यादव तृतीय स्थान मयंक सिंह ने प्राप्त किया. जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान आयुष सिंह द्वितीय स्थान अवनीश प्रजापति तृतीय स्थान विवेक सिंह ने प्राप्त किया. बतौर मुख्य अतिथि देवस्थली विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ पीसी श्रीवास्तव ने खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. बीएम त्रिपाठी, रेखा, विशाखा सिंह, संतोष गुप्ता, प्रेमशंकर रेफरी की भूमिका में रहे. वह इस मौके पर राणा प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शुशील सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. प्रधानाचार्य टी विश्वास सबका आभार ब्यक्त किये.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE