मदरसा बोर्ड की परीक्षा को बनाए गए 12 परीक्षा केंद्र,16 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

बलिया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक दो पालियों में सुबह 8 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. सभी परीक्षा केंद्र सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में ही है. श्री राय ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सचल दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी आदि का गठन किया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल भी रहेंगे. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यह भी बताया है की सभी परीक्षार्थी अपना परिचय पत्र मदरसा पोर्टल से डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा कक्ष में बैठने में कोई दिक्कत न हो.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’