

बलिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने नगरीय निकायों के निर्वाचन में प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच के लिए 16 व 23 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी इन तिथियों पर कार्यालय अवधि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से संबद्ध लेखा टीमों को जांच के लिए अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करेंगे. लेखा टीमें जांच के बाद विसंगतियों के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर को सूचित करेंगे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर विसंगतियों के निराकरण के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे. निर्वाचन व्यय लेखा की जांच सम्बन्धी समस्त सूचनाएं जनपद स्तर पर गठित समिति के अवलोकनार्थ मुख्य कोषाधिकारी बलिया को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने रिटर्निंग ऑफिसर को यह भी निर्देश दिया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन के समय निर्वाचन व्यय लेखा का रजिस्टर तथा जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्गत निर्वाचन व्यय मदो की रेट लिस्ट अनिवार्यत: उपलब्ध करा दें, साथ ही निर्वाचन में लेखा की जांच की तिथियों के संबंध में भी अवगत करा दें. अभ्यर्थियों को यह भी अवगत कराना सुनिश्चित करें कि निर्वाचन व्यय लेखा अंतिम रूप से निर्वाचन समाप्त के उपरांत 3 माह के भीतर यानि 1 मार्च 2018 से पहले अभ्यर्थियों को जिला स्तरीय समिति की संमीक्षा के लिए मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा.
