ईवीएम में छिटपुट प्रॉब्लम, मगर शांति व्यवस्था बरकरार रही बांसडीह में

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह व उसके आसपास के क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.  सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लग गये.

सुबह 10 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर  3 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक बांसडीह विधानसभा में 54 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ. क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह बांसडीह के 2 बूथों पर और मंगलपुरा के एक बूथ पर ईवीएम ख़राब हो गई. उन्हें अधिकारियों ने तुरंत बदल दिया. प्रदेश के पंचायती राज मंत्री रामगोविंद चौधरी ने अपने गांव गोसाईपुर में अपने मत का प्रयोग किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE