रसड़ा (बलिया) | नासिरपुर पकड़बोझा गांव में विधायक उमाशकर सिंह ने सोमवार को कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि रसड़ा के विकास की चर्चा सिर्फ जनपद ही नहीं, पूरे पूर्वांचल समेत प्रदेश में हो रही है.
उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास के मुद्दों से हटकर अनर्गल दुष्प्रचार करेंगे जिससे आप लोगो को सावधान रहना है.कहा कि विधान सभा क्षेत्र के मुख्य मार्गों के बाद गांवों में विकास कार्य शुरू किए जा चुके हैं. आधिकांश गांवो में काम पूरा भी कर दिया गया है, जिस गांव में काम शुरू किया जा रहा है, उस गांव की छोटी से छोटी गलियों को सीमेन्टेड कराया जा रहा है. हर कार्यकर्ता अपने आप को उमाशंकर सिंह बनकर चुनाव में जुट जाए. इसी तरह रामपुर समेत आधे दर्जन गावों में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से वे रूबरू हुए. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, इनल सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र गुप्ता, मुकेश सिंह, पिंकी सिंह, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे.