हर विद्यालय पर होगा डीएम, सीडीओ व बीएसए का नम्बर

अभिभावक या आम जनता के लिए वॉल पेंटिंग कराने का डीएम ने दिए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था बनाए रखने, शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन, अध्यापकों के शैक्षिक दायित्वों के निर्वहन, दैनिक उपस्थिति आदि सुनिश्चित कराए जाने के लिए सभी एबीएसए एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि विद्यालय पर एक वॉल पेंटिंग कराएं. जिसमें बड़े व स्पष्ट अक्षरों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का सीयूजी नंबर अंकित किया जाए. इसका मूल उद्देश्य यही होगा कि अभिभावक या आम जनता परिषदीय विद्यालय की गुणवत्ता व इससे जुड़ी अन्य कोई शिकायत आसानी से उच्च अधिकारियों को बता सकें. जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का शीघ्र अनुपालन कराते हुए सभी परिषदीय विद्यालयों पर वॉल पेंटिंग करा देने का निर्देश दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’