हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकला शहीद सम्मान यात्रा

रसड़ा(बलिया)। शहीद सेनानी सम्मान यात्रा का चौथा एवं अंतिम चरण की पद यात्रा लखनेश्वरडीह मन्दिर से हर हर महादेव जयकारो के साथ प्रारम्भ हुई. पूर्व विधायक भाजपा के फायर ब्रांड नेता राम इकबाल सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ संग भगवान शिव व विष्णु जी के दर्शन करने के बाद हर हर महादेव के जयकारों के बीच मोहम्दाबाद में शहीद शिव पूजन राय के स्मारक स्थल पर 29 नवम्बर को आयोजित कृष्णा नन्द राय की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिये रवाना हुए. पदयात्रा का बाराचवर में रात्रि विश्राम होगा. शहिद सम्मान यात्रा का उद्देश्य पर चर्चा करते हुऐ कहा की आज के युवाओं को महापुरुषों, शहीदों एवं सेनानियों के प्रति जागरूक कर देश भक्ति का जज्बा पैदा करना है. उन्होंने गूगल पर पोर्न वीडियो द्वारा भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात करने का आरोप मढ़ा. कहा कि पोर्न वीडियो से युवाओ का भविष्य बिगड़ रहा है. देश में कड़े कानून के बावजूद महिलाओं व किशोरियों के साथ बलात्कार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके लिये गूगल के पोर्न वीडियो को दोषी करार दिया. इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया. इस मौके पर विनोद तिवारी, हरेन्द्र यादव, सुरेश सिंह, संदीप सोनी, सुधीर सिंह, विजय बहादुर, भगवान पाठक, राजेन्द्र यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’