नैतिकता भी कुछ होती है, यूपी बिहार के सीएम इस्तीफा दें

बालिका संरक्षण गृह में मासूमों का यौन शोषण, जलाया दोनो मुख्यमंत्रियों का पुतला

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के प्रधानपुर चट्टी पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष सूर्यकान्त यादव के नेतृत्व मे युवाओ ने मुजफ्फरपुर व देवरिया बालिका संरक्षण गृहों मे छोटी-छोटी बच्चियो का यौन शोषण एवं मानव तस्करी के विरोध में मंगलवार को यूपी एव बिहार सरकार का पुतला दहन कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ करने का आरोप भाजपा पर आरोप मढ़ा.
युवा कांग्रेस नेता एव समाजसेवी सूर्यकान्त यादव ने कहा कि महिलाओ की आत्म सम्मान एव सुरक्षा की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार में बेटिया एव महिलाएं ही नही सुरक्षित है.

भाजपा सरकार में रोजगार से लेकर महिला सुरक्षा, किसानो की समस्याएँ, हर मोर्चे पर विफल है. जुमले बाजी वाली भजपा सरकार भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ कर रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मसूद आलम अंसारी कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह मे लड़कियो के साथ बलात्कार मे राज फाँस होने के बाद भी नीतिश सरकार बृजेश ठाकुर जैसे लोगो को बचाने में लगे है. समाजिक कल्याण मंत्री को बर्खास्त किये जाने के बजाय उसे बचाने का प्रयास कर रहे है. अभी ये मामला चल ही रहा था कि यूपी के देवरिया मे अवैध बालिका गृह मे बच्चियो के साथ भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया. चेताया कि राजनितिक संरक्षण के बिना लड़कियो का शोषण नही किया जा सकता. इन घटनाओ पर सीबीआई जांच की मांग किया. योगी से इस्तीफा भी मांगा. इस मौके पर अमरनाथ राम, दिलीप राम, छठ्ठु कनौजिया, फारूख आजम, रितेश यादव, मिहिर सिह, धन्नजय कुमार, बब्लू कनौजिया, बब्लू निषाद, अमर शर्मा, कृष्णा राठौर, अरबिन्द यादव, सौरभ निषाद, दीनानाथ निषाद, गुलशन कुमार, मिथिलेश राज(सिंगर), पंकज ठाकुर, गोबिन्द राजभर, रंजित राजभर, उमेश राजभर, अमरजीत यादव, बन्धू कनौजिया, अंगद यादव, विक्की खरवार, हरिकेश प्रजापति, रंजय निषाद, अजय बास्फोर, गोबिन्द कुमार, मंगलदीप प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’