गोसाईंपुर में ग्राम देवता के मूर्ति की स्थापना

​बांसडीह (बलिया)। बांसडीह ब्लाक अंतर्गत  गोसाईंपुर गाँव में ग्रामदेवता-मूर्ति-अनावरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी व विशिष्ठ अतिथि सलेमपुर के पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव डा रामाशंकर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से पूजन कर व फीता काटकर मूर्ति का अनावरण किया.

तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि रामगोविन्द चौधरी  ने कहा कि भारत गांवो का देश है,और ग्रामदेवता गाँवों की समृद्धि, खुशहाली एवं आस्था के प्रतीक  हैं. आज जब आसुरी शक्तियों द्वारा गाँवों की समरसता और सद्भभाव को तोड़ने की साजिश की जा रही है, ऐसे मे ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने अपने सामूहिक प्रयास से ग्राम देवता की मूर्ति स्थापना का पुनीत कार्य किया है, साथ ही उन्होंने कहा क़ी सहयोग एवं सहभागी संस्कृति की अवधारणा का विस्तार ही देश है. विशिष्ठ अतिथि  सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने गांव के गरीबों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए सबका अभिवादन किया. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी आगंतुकों का अभिवादन करते हुए समारोह का संचालन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक सुरेंद्र यादव एवं नीतू राज ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से शमा बांध दिया. उक्त अवसर पर सपा के हरेन्द्र सिंह, डॉ हरिमोहन सिंह, बेरुआरबारी  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, रविन्द्र सिंह, लालू यादव, राकेश तिवारी छोटे, अनिल यादव, गुरुजलाल राजभर, आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’