बैरिया, बलिया. सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी गांव के समीप एक बार फिर कटान तेज हो गया है। सरयू नदी के तल्ख तेवर ने शनिवार को लोगों के रिहायशी मड़हे,मचान आदि को अपने आगोश में ले लिया। नदी का तल्ख तेवर देख गांव के लोग भयभीत होकर गांव से पलायन करने लगे हैं।
बता दें कि डेढ़ महीना पहले कटान में यहां के 80 लोगों का घर सरयू नदी में समा गया था। तब एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने गांव खाली करने के लिए लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा करा दिया था। उस समय सरजू नदी में पानी कम हो जाने के चलते कटान का सिलसिला रुक गया।
पिछले तीन-चार दिनों से भारी बरसात के बाद सरजू नदी एक बार फिर से उफना गई है। और फिर से कटान तेज हो गया है। वर्तमान में कुल 65 परिवारों का आशियाना कटान के जद में है। यहां के कटान की जद में आए लोगों का कहना है कि हम लोग जाये तो कहां जाय। इसलिए हम लोग मजबूर होकर इस मौत के मुहाने पर खड़े गोपाल नगर टाड़ी में ही रह रहे हैं।
गुरुवार को अचानक कटान तेज होने के बाद तटवर्ती लोग अपना घर बार छोड़कर दूर भाग कर दूसरे स्थानों पर शरण ले लिए हैं।
(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)