पर्यावरण संरक्षण में सबका साथ होना जरूरी: सर्वदमन

बलिया। छात्र सहायता समिति बलिया के तत्वावधान में पिछले छः महीने से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम चल रहा है. वर्ष भर के लिए इस धरा को हरा-भरा करने के लिए पांच हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया, जो अब लक्ष्य प्राप्ति की ओर पहुंच चुका है.

छात्र सहायता समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सर्वदमन जायसवाल के नेतृत्व में रविवार को स्टेशन टाउन हाल रोड पर पौधरोपण किया गया. भारत भण्डार के सामने पौधरोपण करते समय विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि सभी के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया जा रहा प्रयास सफल हो सकता है. पार्थ सारथी तिवारी ने कहा कि छात्र सहायता समिति नागरिकों में पौधों की सुरक्षा के लिए गुहार लगा सकती है. इस जिम्मेदारी का निर्वहन तो स्थानीय नागरिक ही कर सकते है. पौधरोपण के मौके पर ज्ञानप्रकाश, लक्ष्मण यादव, केके पाठक, डा.जनार्दन राय, विश्वनाथ चैधरी, डा.विश्राम यादव आदि मौजूद रहे. संचालन बालकृष्ण मूर्ति ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’