सुखपुरा(बलिया)। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने विकास खंड गड़वार परिसर में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण किया. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष अति आवश्यक है. किसानों से आह्वान किया कि अपने खेत के मेड़ पर पौधे लगाकर कई तरह का लाभ पा सकते हैं. एक तो पर्यावरण शुद्ध होगा, दूसरा उन पौधों से बाद में अच्छी आय प्राप्त होगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन विभाग इसमें विशेष रूचि लेकर जनपद को हरा भरा बनाने का भरपूर प्रयास करें.
इस अवसर पर वन संरक्षक आजमगढ़, प्रभागीय निदेशक संजय कुमार विश्वाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी अविनाश पांडेय, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.