सरस्वती विद्या मन्दिर की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, 3 अप्रैल से होगा प्रवेश

बैरिया(बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर बैरिया के प्रांगण में शिशु से पंचम तक की कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई. इस विद्यालय का उद्घाटन विगत 15 फरवरी को हुआ था. साथ ही 1118 प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण हुआ. जिसमें से कुल 1065 फार्म समय सीमा के अंदर जमा हो चुके है. जिसमें से 1045 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया है. परीक्षा का संचालन नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर माल्देपुर के आचार्य बंधुओं तथा शिशु मन्दिर के आचार्यों के देख रेख में हुआ. प्रधानाचार्य डाक्टर राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश हेतु चयनित छात्र व छात्राओं की सूची 02 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी. 03 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चयनित छात्र छात्राओं का प्रवेश किया जाएगा. कक्षाएं 16 अप्रैल से व्यवस्थित चलेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’