बांसडीह तहसील क्षेत्र के नगर पंचायतों के लिए नामांकन के लिए जगह सुनिश्चित

​बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायतो के चुनाव में बांसडीह तहसील में पड़ने वाले चार नगर पंचायतों बांसडीह, मनियर, सहतवार, और रेवती के नामांकन स्थल  तहसील बांसडीह में होगा. चुनाव पार्टियों के भेजने सहित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण बांसडीह इंटरकालेज में जाकर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम अपरजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने किया. बांसडीह तहसील के एसडीएम कक्ष में नगरपंचायत बांसडीह, तहसीलदार कोर्ट में रेवती, अपर तहसीलदार के कोर्ट में सहतवार और  नायब तहसीलदार कोर्ट में मनियर का नामांकन होगा. चुनाव पार्टियां बांसडीह इंटर कालेज से रवाना होंगीं और वहीँ स्ट्रांग रुम बनाया गया है. उसका निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी साथ रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’