रसड़ा (बलिया) | मथुरा महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का नामांकन काफी गहमा गहमी के बीच सोमवार सम्पन्न हुआ. कुल चार पदों के लिए पन्द्रह प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
महामंत्री पद के लिये सर्वाधिक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी श्रीराम, कोतवाल पीके मिश्रा सहित कई थानों की फ़ोर्स तथा पीएसी बल मौजूद रहे. सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों संग जुलूस में नारेबाजी करते हुए जोश खरोश के साथ अपना नामांकन किए. अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश उपेन्द्र कुमार, रितेश यादव, राजबीर सिंह एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मन्नू प्रसाद, रविशंकर यादव, लवकुश गुप्ता तथा महामंत्री पद के लिए मनभरन यादव, अमरेन्द्र कुमार सिंह, भरत गिरी, सूरज कुमार खरवार, रोहित कुमार वर्मा तथा पुस्तकालय मंत्री के लिए सोनू कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव ने गाजे बाजे के साथ पर्चा भरा. चुनाव अधिकारी डॉ. बब्बन राम ने बताया की पर्चों की जांच 18 को की जाएगी. पर्चा वापसी 19 को होगी. चुनाव एवं मतगणना 26 को होगी . इस मौके पर प्राचार्य डॉ. दशरथ सिंह के अलावा अन्य स्कुल के अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे.