बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. जिलाध्यक्ष ददन भारती ने कहा कि कुछ दलाल के बहकावे में आकर विभाग नियम विपरीत कार्य कर रहा है. संगठन इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा.
स्थानांतरण केंद्र में तब्दील हुआ दफ्तर
जिला मंत्री रंजय कुमार यादव ने कहा कि कार्यालय स्थानांतरण केंद्र का रूप ले लिया है. राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि यदि इनकी मांगें तत्काल नहीं मानी गई तो तो इसके लिए राज्य कर्मचारी महासंघ अलग से आंदोलन करेगा. धरना में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रामनाथ राम, राजेश रावत, इंदिरा रमण तिवारी, छोटेलाल, राम संत सिंह, चौधरी आनंद, चंद्रदेव मिश्र, नागेंद्र श्रीवास्तव, रेनू शर्मा, विमला भारती, नंदलाल भारती, पप्पू मिश्रा, अभय नारायण सिंह, हरेंद्र चौहान, विजय शंकर यादव, आमिर अंसारी, रणजीत शाह, हैदर अली, विजय शंकर प्रसाद, कन्हैया, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र राम, अशोक कुमार, संतोष तिवारी आदि शामिल रहे.