बलिया। राजकीय आईटीआई रामपुर में नॉन टेक्निकल तथा टेक्निकल के आठवीं पास से लेकर 12वीं और आईटीआई पास 18 से 40 वर्ष उम्र के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु एक दिवसीय रोजगार मेला 28 अगस्त को राजकीय आईटीआई रामपुर में आयोजित किया गया है.
इस रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड, बीमा क्षेत्र, फुटवियर, कृषि क्षेत्र, रींगस एंड पिस्टन इत्यादि की प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रतिभाग करेंगी. इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से उनकी योग्यता के अनुसार लगभग 500 अभ्यर्थियों का चयन करेगी. रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने के लिए दो फोटो, अपने बायोडाटा तथा सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या प्रमाण पत्र के साथ आना है.