रोजगार मेला 22 मई को

job

रोजगार मेला 22 मई को

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित

बलिया. उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम सेवा प्रधानमंत्री मनमोहन रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित है. इस कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार तथा परम्परागत कारीगारो को जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो विभिन्न उद्योग स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से विनिर्माण (उत्पादन) क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख तक ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है.

रोजगार सृजन के इस सुनहरे कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य जाति के पुरूष लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, महिला एंव दिव्यांग) को 35 प्रतिशत प्रोजेक्ट कास्ट पर अनुदान मार्जिन मनी एवं शहरी क्षेत्र के सामान्य जाति के पुरुष लाभार्थियों को 15 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, महिला एंव दिव्यांग) को 25 प्रतिशत प्रोजेक्ट काष्ट पर अनुदान मार्जिन मनी अनुमन्य है. कुल परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यागों एंव महिला) को स्वयं का अंशदान मात्र 5 प्रतिशत वहन करना होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बैको से वित्तपोषण एवं इकाई की स्थापना तथा उसके सफलतापूर्वक क्रियाशील रहने की दशा में मार्जिन मनी एवं स्वयं का अशंदान घटाते हुए अवशेष ऋण पर 03 वर्षों तक अधिकतम 13 प्रतिशत ब्याज भी उद्यमी के पक्ष में पं० दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ऋणदाता बैंक को उपलब्ध कराया जायेगा। लाभार्थी निम्न उद्योगों के लिए अपना आवेदन कर सकता है, जैसे- राइस मिल, फ्लोर मिल, लौह कलां, दोना पत्तल, ईट भट्टा, मसाला, अगरबत्ती, मुर्गी फार्म, मिल्क प्रोडक्ट, सिमेन्ट जाली, सिमेन्ट ईट, ज्वेलरी वर्क, काष्ट कलां, डिटरजेन्ट पाउडर आदि.

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आनलाईन-www. kviconline.gov.in Agency KVIB के माध्यम से भर सकते हैं, आवेदन हेतु आपेक्षित साइज फोटो, प्रोजेक्ट रिर्पोट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र कार्यस्थल जनसंख्या प्रमाण पत्र प्रधान द्वारा प्रमाणित आदि की आवश्कता होगी। आवदेन पत्र आनलाईन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बलिया में जमा करना अनिवार्य होगा.

रोजगार मेला 22 मई को

बलिया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 22 मई को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की 10 कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है, जैसे स्काई प्लेसमेन्ट सर्विसेज औरन्गाबाद गुजरात, कृष्णा मारूती गुजरात, रेमसन इण्डस्ट्रीज हरियाणा, बोन इण्डिया सर्विसेज प्रा०लि० नोयडा, इलेमेन्ज प्लेसमेन्ट सर्विस द्वारा लावा, डिक्शन, एलआरपी क० प्रा० लि०, सन सीटी नोयडा की कम्पनिया प्रतिभाग कर रही हैं.

जिनमें रिक्त सीटों की संख्या लगभग 1200 हैं। जिनका मानदेय 9000 से 19000 रूपये प्रतिमाह हैं. इन कम्पनियों में आई०टी०आई० पास (सभी वयवसाय) कौशल विकास से उत्तीर्ण, हाईस्कूल पास, इण्टर पास, डिप्लोमा पास जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है वे अभ्यार्थी समस्त अभिलेखों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, एवं बायो डेटा के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार पा सकते है, यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क हैं. यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य संजय भारती ने दी हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE