बलिया। शासन की मंशानुरूप जिले के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास हो रहा है. इसी क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय पर 12 अक्टूबर को एक रोजगार मेले का आयोजन होगा. जिसमें श्रीराम पिस्टन एवं रिंग प्राइवेट लिमिटेड पथरेडी, भिवाड़ी, जिला अलवर, राजस्थान की कंपनी प्रतिभाग करेगी. जिला सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि इसमें चयनित अभ्यर्थियों को अलवर राजस्थान में कार्य कराया जाएगा. सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व आईटीआई पास अभ्यर्थी रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, दो फोटो, आईडी प्रूफ साथ लेकर आएंगे. सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर भी कंपनी का विवरण देखा जा सकता है.