सुखपुरा (बलिया)। पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना व बचाना बहुत जरूरी है. धरती पर से पेड़ खत्म, तो मानव व अन्य प्राणी भी नहीं बचेंगे. यह बातें बासडीह विधानसभा इकाई के युवा भाजपा नेता अश्विनी सिंह लिटील ने एक प्रेस वार्ता में गुरुवार को सुखपुरा में कही. लिटिल ने विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों मे पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया है. अब तक उनके द्वारा कुशहर, हड़ीया कला, कुसोरी कला, नैना, रजौली, रेवती, गायघाट, अघईला, मुड़ाडीह, त्रिकालपुर, बरियारपुर, बकवा, केवरा, जितौरा, सुरहीया, राजागांव खरौनी, किर्तुपुर, खेवसर, सुअरहा, रघुबरनगर, खोरौली आदि गांव के प्राथमिक विद्यालयों में पौधरोपण किया जा चुका है. पौधरोपण के लिए लोगों मे जागरूकता पैदा करने के लिए वे सुखपुरा में भी आए थे.